Abhi Bharat

दुमका : अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

दुमका में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एएन डिग्री कालेज दुमका परिसर मे योग मित्र मंडल के और राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे योग दिवस के अवसर पर प्राचार्य संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे योग शिविर आयोजित हुआ.

प्राचार्य महोदय ने कहा कि जब से हमने योग का सम्मान शुरू किया है, दुनिया से उसे मान देना शुरू किया है. इसी तरह जब तक हम अपनी विरासत को इज्ज्त देते रहेंगे तब तक कोई नहीं है जो इसका अपमान कर सके. आज की आपाधापी में योग व्यक्ति के जीवन में शांति की अनुभूति कराता है. व्यक्ति को परिवार से जोड़कर शांति स्थापित करता है और साथ लाता है. उन्होंने कहा कि योग ने भारत को विश्व के और निकट ला दिया है.

मौके पर मुख्य रूप से नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित, योग मित्र मंडल के राम चैतन्य, देवगिरी, चंद्भानू, शंकर पंजियारा, प्रमोद झा, जतिन कुमार, शिवेन्द्र कुमार, विश्वजीत कुमार, विक्की, सुर्दशन, अंकित, आनंद राउत, कमल, अमन आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.