दुमका : आउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित
दुमका में रविवार को आउट सोर्सिगं चिकित्सा कर्मचारी संघ की बैठक डायग्नोस्टीक सेंटर में वरूण कुमार की अध्यक्षता में सपन्न हुई.
बैठक में महासंघ के जिलामंत्री राजीव नयन तिवारी ने कहा कि आउट सोर्सिगं कर्मचारी की स्थिति बहुतही दयनीय है. समय पर वेतन नही मिलता है एवं न्युनतम वेतन भी नही दिया जाता है. चिकित्सा संघ के अध्यक्ष तपन कुमार ठाकुर ने कहा कि अन्य प्रंखड मे कर्मचारियों को अपने कार्य के अतिरिक्त अन्य काम करने का भी दबाव बनाया जाता है और काम नही करने पर काम से निकालने की धमकी दिया जाता है.
जिला सचिव कैलाश प्रसाद साह ने कहा कि कम्पनी का दलाल हरप्रंखड में जाकर धमकी देता है कि अगर संघ के बैठक में हिस्सा लोगे तो नौकरी से निकाल दिया जायेगा. वरूण कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकरअपने हक एवंअधिकार के लिए लडेगे. किसी की धमकी नही सहनी है. पीएफ हर महीने आउट सोर्सिगं कम्पनी द्वारा काट लिया जाता है परंतु पीएफ का नम्बर एवं उसका लेखा जोखा मांगने पर किसी भी कर्मचारी को नही दिया जाता है.
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लियागया कि आठ फरवरी कोअपने मांगो को लेकर सीएस दुमका तथा उपायुक्त, दुमका को लिखित ज्ञापन देगें, अगर मांगो पर त्वरित कार्यवाही नही होती है तो बाघ्य होकर सभी कर्मचारी सामुहिक कार्य बहिष्कार करेगें.
इस बैठक में जिला चिकित्सा संघ के सचिव, कैलाश साह, जिला अध्यक्ष तपन कुमार ठाकुर, जितेन्द्र कुमार सिंह, वरूण कुमार, राजीव गोराई, अशोक कुमार, अंशुमान मजुमदार, जयंती देवी, उषा कुमारी टुडू, मिथुन नन्दी, सोनीहेम्ब्रम, जुही व किरण हासदा सहित साथ काफी संख्या में आउट सोर्सिगं कर्मचारी उपस्थित थे.
Comments are closed.