Abhi Bharat

दुमका : केंद्रीय विद्यालय में स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच औपचारिक बैठक आयोजित

दुमका के अमडा में संचालित केन्द्रीय विद्यालय दुमका में मंगलवार को अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के साथ औपचारिक बैठक सम्पन्न हुयी. जिसमें विद्यालय में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बहाल करने के मुद्दे पर लम्बी चर्चा हुई. विद्यालय के प्राचार्य ने अभिभावकों द्वारा दिये गए सुझाव को गम्भीरता से लेते हुए यह आश्वाशन दिया कि केंद्रीय विद्यालय सम्पूर्ण भारत देश में बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है. दुमका का केंद्रीय विद्यालय भी आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाएगा.

प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय की स्थापना हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ है. बावजूद इसके इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र और छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विद्यालय प्रबंधन संकल्पित है. दुमका में केंद्रीय विद्यालय 2017 में भारत सरकार और झारखण्ड सरकार के सहयोग से स्थापित किया गया. जिसका उद्घाटन कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने किया था. केंद्रीय विद्यालय में अभी कक्षा 6 तक कि पढाई शुरू की गई है और हरेक सेक्शन में 40 बच्चों का दाखिला किया गया है. प्राचार्य ने कहा कि इस विद्यालय में शिक्षा के साथ साथ खेल कुद और गायन, वादन को भी प्राथमिकता के तौर पर छात्रों के साथ को प्रत्येक दिन सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय दुमका शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करेगा.

वहीं अभिभाव अपने बच्चे के शिक्षा को लेकर विद्यालय प्रबंधन को कई सुझाव दिए. अभिभावकों में अवस्थित शैलेश गुप्ता, सुमन झा, प्रकाश प्रसाद साह, विजय तिवारी, दशरथ महतो और अन्य उपस्थित थे. वहीं विद्यालय द्वारा पीरियोडिक परीक्षा 1 का रिजल्ट भी अभिभावक को दिखाया गया. साथ ही प्रचार्य ने विद्यालय के शिक्षक और कर्मियों को कई आवश्यक निदेश दिया और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

You might also like

Comments are closed.