दुमका : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर कार्यशाला आयोजित
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उपायुक्त मुकेश कुमार ने द्वीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पिछले वर्ष पूरे राज्य में दुमका जिला प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अव्वल स्थान पर रहा. मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को से दुमका जिला फिर से पूरे राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त करेगा. आप सभी से उम्मीद है कि इस वर्ष भी आप पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहण करेंगे. पिछले वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य लगभग 1 लाख 30 हजार राज्य सरकार के द्वारा दिया गया था. जिसे शत प्रतिशत पूरा किया. इस वर्ष लगभग 1 लाख 44 हजार का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा दिया गया है, यह लक्ष्य 28 जुलाई तक पूरा कर ले. उन्होंने कहा कि इस वर्ष ब्लाॅक स्तर के किसान तक पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना के बारे में बताया जाय और इस योजना से जोड़़ा जाया. आपकी उत्साह इस वर्ष भी कायम रहे. यदि कोई तकनीकि स्तर पर कोई चीज की जरुरत है तो जिला प्रशासन राज्य सरकार से बात कर आपकी समस्याओं को दूर करेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में किसानों को ईमानदारी पूर्वक बतायें ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जूड़कर इस योजना का लाभ ले सके. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार से पिछले वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दिये गये लक्ष्य को शत प्रतिशत पुरा किया था. ठीक उसी प्रकार से इस वर्ष भी देय गये लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कर दुमका जिला को पूरे राज्य में अव्वल लाने की दिषा में कार्य किया जायेगा ताकि दुमका जिला पूरे राज्य में सबसे सफल जिला घोषित हो सके. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं गांव स्तर पर चलाकर अधिक से अधिक किसान इस योजना के बारे में जानकारी देना तथा इससे जोड़ने का कार्य किया जायेगा. संयुक्त कृषि निदेशक कृषि संताल परगना प्रमंडल दुमका ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा का मुख्य उद्देश्य है कि 2022 तक सभी किसानों की आय को दोगुणी करना है. बीमा का लाभ किसानों को सही रुप से मिले सके इस दिशा में कार्य करने की जरुरत है. हमें खुशी है कि पिछले वर्ष जो लक्ष्य हमें मिला था उस लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने में हम सफल हो सके थे. इसी उम्मीद और विष्वास के साथ इस वर्ष भी राज्य सरकार के द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा करने में सफल हो सके. इसके लिए प्रखंड स्तर के पंचायत के अंदर हर एक गांव में इस योजना को चलाया जा ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से जूड़कर इसका लाभ ले सके. इस अवसर पावर पाॅइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी योजना के बारे में बतलाया गया.
कार्यशाला में संयुक्त निबंधक संताल परगना दुमका, सहायक निबंधक संथाल परगना दुमका, अग्रणी जिला प्रबंधक दुमका, भूमि संरक्षण पदाधिकारी दुमका, जिला पशुपालन पदाधिकारी दुमका, जिला गव्य विकास पदाधिकारी दुमका, जिला मत्स्य पदाधिकारी दुमका, परियोजना निदेषक आत्मा, झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रतिनिधि, बीमा कंपनी के पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुमका, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड दुमका एवं सभी प्रखंडों से प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा जनसेवक, किसान मित्र एवं लैम्पस के अध्यक्षा/प्रबंधक उपस्थित थे.
Comments are closed.