दुमका : विपक्ष के झारखंड बंद का व्यापक असर, नहीं खुली बाजार और दुकानें, सड़क परिवहन भी रहा ठप
दुमका में भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर झारखण्ड के सभी विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा किये गये झारखण्ड बंद का व्यापक असर देखने को मिला. जिले में सभी प्रतिष्ठान बंद रहीं वहीं वाहनों का आवागम भी पूरी तरह रहा.
बता दें कि शहर के टीन बाजार, दुधानी जैसे बाजार बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा पड़ा रहा. वहीं विभिन्न राजनीतिक दल झंडे लेकर अपने समर्थकों के साथ बिल के विरोध में घूम-घूम कर सरकार विरोधी नारे लगाकर अपना विरोध प्रकट कर रहे. उधर, इस बंदी को देखते हुये जिला प्रशासन उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस बल के साथ गश्त लगाते रही.
गौरतलब है कि झारखण्ड में भूमि अधिग्रहण बिल को विपक्षी दल एक बैनर के तले झारखण्ड बंद का आह्वान कर अपना विरोध जता रहे हैं और इस बिल को सरकार से वापस करने की मांग कर रहे है. इस बंद के समर्थन में झामुमो, झाविमो, कांग्रेस और भाकपा माले सहित कई विपक्षी राजनीतिक दल और आदिवासी संगठन संयुक्त रूप से दुमका में रैली निकाल कर झारखण्ड बंद का समर्थन कर सरकार विरोधी नारे लगाये. इस बिल को जनता के लिये अहितकर बताकर समर्थको ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तो विधान सभा का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. हालाकि वाहनों के परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.