दुमका : चार करोड़ की बैंक डकैती करने वाले कुख्यात नसीम खान उर्फ जब्बार गिरफ्तार


दुमका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां लगभग चार करोड़ का बैंक डकैती करने वाले नसीम खान उर्फ जब्बार आज को बुधवार की रात दुमका पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक वाइस रमेश ने बताया कि कुख्यात बैंक डकैत माधव दास गिरोह का सक्रिय सदस्य है. यह दुमका पंजाब नेशनल बैंक में दिसम्बर 2018 में हुए बैंक डकैती में लगभग 31 लाख लूट का मास्टर माइंड था. इसके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बैंक डकैती का अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य सरगना है. यह कुख्यात बैंक डकैत माधव दास गिरोह का सक्रिय सदस्य है. नसीम खान उर्फ जब्बार दुमका में दुमका पंजाब नेशनल बैंक में दिसम्बर 2018 में हुए बैंक डकैती लगभग 31 लाख का मास्टरमाइंड था. साथ ही साथ यह नसीम खान बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा पश्चिम बंगाल में कई घटना को अंजाम दे चुका है, इसके ऊपर 15 से 20 केस दर्ज़ हैं.
Comments are closed.