दुमका : नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
दुमका में लोकसभा चुनाव के दौरान पारा मिलिट्री फोर्स और पुलिस को लैंडमाइंस विस्फोट के जरिये उड़ाने और आतंक फैलाने की नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर एक बार पुलिस ने पानी फेर दिया है. बुधवार को सशस्त्र सीमा बल और झारखंड आर्म्ड पुलिस ने नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र के जोड़ाआम में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाकर 100 किलोग्राम आईईडी (कैन बम), 77 जिंदा कारतूस और कई मैगजीन समेत नक्सल साहित्य बरामद किया. सभी बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है.
एसपी वाई एस रमेश के मुताबिक एसएसबी और दुमका पुलिस ने एक बार नक्सलियों की साजिश को विफल कर दिया है. एसएसबी और पुलिस की लगातार कार्रवाई से कई नक्सली जल्द ही आत्मसमर्पण करने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है और नक्सलियों की किसी भी साजिश को सफल नही होने देगी.
गौरतलब है कि बीते 23 फरवरी को एसएसबी और पुलिस ने गोपीकांदर से 17 आईईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किया था.
Comments are closed.