दुमका : नप अध्यक्ष श्वेता झा ने बड़ा बांध छठ घाट का किया निरीक्षण

दुमका में सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष श्वेता झा ने छठ पर्व को लेकर बड़ा बांध छठ घाट के साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया.
निरीक्षण पश्चात उन्होंने बताया कि छठ घाटो की सफाई की व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए नगर पालिका विशेष ध्यान रख रही है. उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को आने जाने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
नप अध्यक्ष श्वेता झा ने कहा कि छठ व्रतियों के लिए घाट पर अगरबत्ती, माचिस और घी व दूध की भी व्यवस्था की जा रही है.
वहीं उन्होंने सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किये जाने की बात कहते हुए बताया कि इस बार घाट पर ड्रोन कैमरा से नज़र रखी जाएंगी और इस बार प्रदूषण रहित रहेगा, आतिशबाजी नहीं होगी.
Comments are closed.