Abhi Bharat

दुमका : जामा प्रखंड के भुटोकोड़िया पंचायत स्थित खिजुरिया गांव के संताली टोला में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

 

दुमका के जामा प्रखंड में भुटोकोड़िया पंचायत के अन्तर्गत खिजुरिया गांव के संताली टोला में कई मूलभूत सुविधाओं बिजली, पीसीसी सड़क, राशन, मांझी थान, जाहेर थान पक्कीकरण आदि समस्या है. इस टोला में करीब सात वर्षो से बिजली नही है.जिस कारण ग्रामीण अब भी डिबिया युग में जीने के लिय विवश है.

बता दें कि इस टोला में करीब 32 घर है. ग्रामीणों का कहना है लगभग सात वर्ष पूर्व गांव में राजीव गाँधी ग्रामीण विधुतीकरण योजना के तहत ट्रांसफरमर और तार तो लगाये गये थे लेकिन बिजली चालू नही किया गया. जिस कारण कालान्तर में ट्रांसफरमर भी चोरी हो गयी और कई पोल और कई तार भी टूट गए. ग्रामीणों ने इसके लिय विधुत विभाग और जन प्रतिनिधियों को भी आवेदन दिए थे लेकिन गांव में बिजली चालू ही नही हुआ. ग्रामीण इसको लेकर काफी नाराज है. ग्रामीणों का कहना है कि इस टोला में पीसीसी सड़क भी आधा अधुरा है. जिस कारण वर्षा में गांव में चलना मुश्किल हो जाता है. कुछ ग्रामीणों को सरकारी राशन कार्ड में नाम नही है.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हम ग्रामीणों को सरकारी राशन समय पर नही दिया जाता है. जिस कारण हम ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जन प्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन मिलने के बाद भी गांव में संतालो का पूज्य स्थल मंझी थान का पक्कीकरण और जाहेर थान का घेराव अब तक नही किया गया है. ग्रामीणों ने झारखण्ड सरकार से जल्द समस्या का समाधान का मांग किया है. ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से यह भी निर्णय लिया है कि अपने समस्याओ को जल्द ही मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में भी दर्ज करायेगें.

You might also like

Comments are closed.