Abhi Bharat

दुमका : विस चुनाव में दलीय प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों की भी रहेगी भीड़, पांचवें चरण में होगा मतदान

झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. ऐसे में दुमका जिले के लिए सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी है. वहीं इसबार चुनाव में निर्दलीय प्रत्यशियों की भी कमी नहीं रहेगीं.

बता दें कि दुमका में पांचवें चरण में चुनाव होना है. पांचवे और अंतिम चरण में संथाल परगना के सीटों में चुनाव होगा ऐसे में दुमका जिला के जामा विधानसभा सुर्खियो में है. यहाँ से झारखंड मुक्तिमोर्चा के विधायक सीता सोरेन हैं जो की गुरुजी शिबू सोरेन की बहू हैं. वहीं भाजपा ने सुरेश मुर्मु को मैदान में उतारा है.

वहीं दुमका ज़िले का जामा विधानसभा भी सुर्खियो में है. क्योंकि यहाँ एक ऐसी भावी प्रत्याशी हैं जिनका नाम स्टेफी टेरेसा मुर्मू हैं, जो प्रसाशनिक सेवा में नियुक्त बड़े पदाधिकारी संजीव बेसरा की दूसरी पत्नी हैं. हाल के दिनों में स्टेफी टेरेसा मुर्मू ने रसिक बेसरा ट्रस्ट के द्वारा लोगों को मदद कर मीडिया के माध्यम से ख़ूब सुर्खिया बटोरीं है. लोगों को मदद करने के पीछे अब इनकी मंशा साफ तौर पर देखी जा सकती है कि यह चुनाव लड़ना चाहती थीं. हालांकि यह ख़ुद भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताचूकि हैं. बहरहाल यह तो वक़्त ही तय करेगा की जामा विधानसभा के मतदाता किसे चुनते हैं.

You might also like

Comments are closed.