दुमका : नशे की हालत में ट्रक चालक ने दो स्कुटीयों में मारी टक्कर, महिला और बच्चे समेत तीन की मौत, युवती की हालत गंभीर
दुमका शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र के गुज़िसिमड्ड गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने रविवार सुबह दो स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रक सड़क किनारे खड्ढ़े में जा गिरा. इधर, मौके पर जुटी भीड़ ने ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
बता दें कि दो स्कूटी पर सवार हो कर चार लोग दुमका की ओर जा रहे थे. इनमें एक स्कूटी पर लुईस मरांडी (30) अपनी मां और भाई एडमिन मरांडी (7) को लेकर जा रही थी. जबकि दूसरी स्कूटी पर बसंत मांझी (55) बैठे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक रामपुर की ओर आ रहा था. जैसे ही स्कूटी सवार गुजीसिमल गांव के पास पहुंचे, ट्रक ने दोनों स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.
ट्रक की टक्कर से दोनों स्कूटी पर सवार लोग सड़क पर गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फौरन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर्स ने बसंत मांझी, महिला और एडमिन मरांडी को मृत घोषित कर दिया. जबकि लुईस की स्थिति गंभीर बनी हुई है. भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की काफी पिटाई की. ऐन वक्त पर पुलिस पहुंची तो ड्राइवर की जान बच सकी. उसे भी सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लोगों के अनुसार, ड्राइवर नशे की हालत में था.
Comments are closed.