दुमका : पति ने गर्भवती पत्नी को मारी गोली

दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के रासिकपुर लकड़ी मील के समीप वार्ड नबर एक में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी को गोली मार दिया और फरार हो गया.
बताया जाता है कि आपसी विवाद में पति ने इस घटना को अंजाम दिया हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार अपने मायके में रह रही पांच महीने की गर्भवती पत्नी सुनीता देवी को उसका पति रवि शंकर अपने साथ ले जाना चाहता था. जिसमे उसकी सास ने विरोध किया था. जिसके बाद पति रवि शंकर केवट ने अपनी पत्नी को गोली मारकर फरार हो गया. घायल पत्नी सुनीता देवी को दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पत्नी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही हैं. पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गई है.
यहाँ बता दें कि युवक मूलरूप से बिहार के कटिहार निवासी बताया जा रहा है. वर्तमान में धनबाद में रहता है. आरोपी पति का चरित्र अपराधिक बताया जा रहा है. स्थानीय लोगो की माने तो बीते गुरुवार को भी ससुराल के समीप रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग किया था. जिसकी जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को भी दी थी.
Comments are closed.