दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू श्रावणी मेला के 29 वें दिन दो दिवसीय दौरे पर बासुकीनाथ पहुँची
दुमका में बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू श्रावणी मेला के 29 वें दिन दो दिवसीय दौरे पर बासुकीनाथ पहुँची. जहां दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गयी सभी उच्चस्तरीय व्यवस्थाओं से उन्हें अवगत कराया.
इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अपना झारखंड खुशहाल और समृद्ध बने, बाबा फ़ौज़दारी नाथ से मैंने यही प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है, जिसके कारण आज चारों ओर इसकी चर्चा हो रही है. जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा ख्याल रखा है. इसके लिए जिला प्रशासन की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है. मैं तहे दिल से जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बताया कि 30 लाख से अधिक लोग अब तक बाबा की पूजा अर्चना कर अपने घर वापस लौट चुके हैं. श्रद्धालुओं को सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है. निःशुल्क आवासन के लिए 1600 क्षमता वाले भव्य टेंट सिटी का निर्माण तीन अलग अलग जगहों पर किया गया है. श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्थायी वातानुकूलित अस्पताल भी मेला क्षेत्र में बनाये गए हैं. साथ ही सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में जगह जगह पर स्वास्थ्य शिविर बनाये गए हैं. एम्बुलेंस की भी मेला क्षेत्र में उपलब्ध है साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों से मरीजों को लाने के लिए दोपहिया एम्बुलेंस भी रखी गयी है.
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने उन्हें बताया कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था पूरे मेला क्षेत्र में की गयी है. स्वच्छ्ता को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति पूरे मेला क्षेत्र में की गयी है. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मयूराक्षी कला मंच का निर्माण किया गया है जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति जानेमाने कलाकरों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाती है. पूरे रुट लाइन में इंद्र वर्षा की भी व्यवस्था की गयी है ताकि श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत मिल सके. उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद की खरीददारी करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बासुकीनाथ प्रसादम काउंटर खोला गया है, जहाँ अलग-अलग दरों पर प्रसाद उपलब्ध है. श्रद्धालु प्रसादम काउंटर से निर्धारित दरों पर प्रसाद की खरीददारी करते हैं. उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं के हर सुख सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही सरकार के सभी निदेशों का अक्षरसः पालन किया जा रहा है.
Comments are closed.