दुमका : स्टूडेंट्स लॉज में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, छः छात्राएं और एक छात्र घायल
दुमका में बुधवार को खाना बनाने के क्रम में एक गैस सिलेंडर के फटने से सात छात्र घायल हो गये. घायलों में 6 छात्रा एवं एक छात्र शामिल हैं. जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दुमका सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. इधर सूबे के कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंची. जहाँ चिकित्सको को बेहतर इलाज करने के लिए हर सम्भव मदद देने का भरोसा जताया.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बगानपड़ा मुहल्ले में भाड़े की लॉज में रहकर ये छात्र पढाई कर रहे थे. आज दोपहर में करीब साढ़े बारह एक बजे बीच ये लड़कियां खाना बनाने के लिए गैस सिलिंडर जलाया. उसी वक्त सिलिंडर भभक कर ब्लास्ट हो गया. जिससे घटना स्थल पर मौजूद एक छात्र सहित सभी 7 छात्रा इसके चपेट में आकर झुलस गए. जिसमे दो की हालत चिंताजनक है.
वहीं ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचकर घायलों को पुलिस की मदत से अस्पताल पहुंचाया है. इधर चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया है।
Comments are closed.