दुमका : चार शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल व मोटरसाइकिल सहित कई एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक बरामद
दुमका पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने चार शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिले के जरमुंडी थाना अंतर्गत हथनामा गांव को साइबर क्राइम का हब बनाने का सपना देख रहे साइबर अपराधियों को एक बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने सोमवार को हथनामा गांव के चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, छः एटीएम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के नौ पासबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस अब साइबर अपराधियों के इस गिरोह का खुलासा करने में जुट गयी है. गिरोह में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने प्रयास तेज कर दिया है.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हथनामा गांव के एक जंगल में कुछ साइबर अपराधियो की जमावड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर डीएसपी, एसडीपीओ और जरमुंडी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. सूचना के आधार पर टीम ने जब छापेमारी की तो जंगल में साइबर अपराध की योजना बनाते चार अपराधियो को गिरफ्तार किया.
पुलिस की गिरफ्त में आये चारों साइबर अपराधी हथनामा गांव के रहनेवाले हैं. जिनके नाम अताउल अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, अकरम अंसारी और मुख्तार अंसारी हैं. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि ये लोग बैंक खाताधारियों को फोन करके ठगी का काम करते थे. इन अपराधियो ने अब तक कितने लोगों को ठगा है, इसकी पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इन अपराधियो ने साइबर ठगी करके कितनी सम्पति अर्जित की है. इसका भी एक स्पेशल टीम बनाकर पता लगाया जा रहा है. इन अपराधियो के गिरोह में 12 लोग शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
Comments are closed.