Abhi Bharat

दुमका : कृषि मंत्री रणधीर सिंह के विपक्ष पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भाजपा पर लगाया राज्य की जनता को हाइजैक करने का आरोप

दुमका में शुक्रवार को कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र नहीं चलने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुये राज्य के सवा तीन करोड़ जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन को हाई जैक कर बेमतलब विवाद उत्पन्न कर उसे चलने नहीं देते है. कभी भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल को लेकर कभी कुछ और, जबकि भूमि अधिग्रहण बिल जनता के हक़ में सरकार ने बिल संशोधन कर पारित किया है. जब सदन में बहस करने की बात आयी थी तो ये लोग वाकआउट हो गए.

वहीं कृषि मंत्री रंधीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद कांग्रेस के फुरकान अंसारी ने कहा कि विपक्ष हाईजैक नहीं की है. बल्कि हाईजैक तो भाजपा ने राज्य की जनता को किया है. राज्य के अलग हुए 18 वर्षो में 15 वर्ष भाजपा ने शासन की है. वहीं जामताड़ा विधायक डॉ इरफान पर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी द्वारा 15 करोड़ का मानहानि मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने की मंशा है कि आप पहले आदिवासी है, उसके बाद मंत्री है. आदिवासी होकर आदिवासी के प्रति दर्द नहीं है. यदि ऐसा कहा है तो सही कहा है.

You might also like

Comments are closed.