दुमका : सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की मौत, विरोध में सड़क जाम

दुमका में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी, जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि ज़िले के भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोनीहाट चौक से आगे पड़राबाँध स्थित बजरंगबली मंदिर के पास हाईवा ट्रक ने एक 5 वर्षीय बच्चें को कुचल दिया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हँसडीहा थाना प्रभारी मनोज रॉय ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझा कर जाम छुड़ाया. थाना प्रभारी ने बताया कि माहौल गमगीन है, बच्चे की मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम छा गया है.
Comments are closed.