दुमका : अवैध पत्थर खदान में विस्फोटकों के प्रयोग से भयभीत ग्रामीणों ने डीसी से लगाई गुहार
दुमका ज़िले के शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र के कुलकुली डंगाल (लिपी पाड़ा) के ग्रामीणों ने अवैध खनन में प्रयुक्त विस्फोटको से भयभीत होकर ज़िले के उपायुक्त से कानूनी कार्यवाही करने हेतु गुहार लगाई है.
बता दें कि शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र में माफिया द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन का मामला मीडिया में प्रमुखता से आने के बाद ज़िला प्रशासन के संयुक्त टीम ने कार्रवाई किया था. जिसमें कार्रवाई के दौरान माफिया खदान में विस्फोटक लगें ही भाग निकले थे. जांच में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया था कि एक्सपर्ट द्वारा इन खदानों लगें विस्फ़ोटक हटाया जाएगा पर उसे अभी तक नहीं हटाया जा सका है. वहीं अब ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय को आवेदन पत्र में बताया है कि गाँव के प्राईमरी स्कूल में छोटे छोटे बच्चे पड़ते हैं और पास ही में पत्थर खदान में अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग किया जा रहा है. जिसे कई-कई दिनों तक बिना विस्फोट कराए छोड़ दिया जाता है. जिससे कभी भी विस्फोट हो सकता है और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों का जीवन ख़तरे में पड़ सकता है.
इस पूरे मामले पर अगर प्रकाश डालें तो आए दिन अवैध खनन का मामला मीडिया में आता है और कहीं न कहीं यह बात दब कर रह जाती है. पिछले दिनों दुमका जिला कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन दे कर अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई की गुहार लगाई थी.
Comments are closed.