Abhi Bharat

दुमका : दुष्कर्म पीड़िता दिव्यांग की मदद को आगे आया जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पढ़ाई के लिए भेजा जमशेदपुर

राजेश पाठक

झारखण्ड के दुमका में लोगो को न्याय देने के साथ साथ उनके पुनर्वासन और स्वावलंबी बनाने के लिए डीएलसे दुमका आगे बढ़ कर काम कर रही है. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा क्षेत्र के एक मंद बुद्धि दिव्यांग आदिवासी बच्ची के साथ हुये दुष्कर्म के बाद उसे हादसे से उबारने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रयास में जुट गई है.

डीएलसे के सचिव निशांत कुमार ने अपने पीएलभी के मदद से उस बच्ची को हादसे से उबारने और स्वाबलंबन बनाने के लिए मां और भाई के साथ स्थानीय पुलिस के मदद से जमशेदपुर स्थित एक स्कूल भेजा है. जहां बच्ची को पढ़ाई के साथ साथ हुनर भी सिखाये जाएंगे ताकि भविष्य में बच्ची अपने हुनर के जरिये स्वाबलंबन बनकर खुद पैरों में खड़ी रहेंगी.

इधर, पीड़ित परिवार की हालात को देखते हुये डीएलसे के सचिव निशांत कुमार ने शिकारीपाड़ा के बीडीओ अरविंद कुमार को पेंशन और प्रधानमंत्री आवास सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को मदद देने का निर्देश दिया है.

You might also like

Comments are closed.