दुमका : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

दुमका में मंगलवार के दिन गिलान पाड़ा में हुए सड़क दुर्घटना में घायल युवक की बुधवार को इलाज के क्रम एक युवक की मृत्यु हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेवार बताया.
बता दें कि दुमका शहर के बीचों बीच आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है पर इस पर ठोस कदम नहीं उठाये जाते, जिससे शहर के लोगों में खासी नाराजगी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पर जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जाने से दुर्घटना कम हो सकती है. इसका मुख्य कारण है कि शहर में अतिक्रमण. शहर में बड़े पैमाने पर पर देखा जा सकता है. जहां सड़क को अतिक्रमित कर उसपर दुकाने खोल दी गयी है और वहां व्यपारी अपने ट्रक से रोड को जाम कर माल उतरवाते हैं. नतीजतन, गिलान पाड़ा में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है.
Comments are closed.