Abhi Bharat

दुमका : पुलिस और एसएसबी की सयुंक्त सर्च अभियान में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए हथियार व कारतूस बरामद

 

दुमका में चुनाव से पहले ज़िला पुलिस बल और एसएसबी टीम को एकबार फिर बड़ी सफलता मिली है. जहां एसएसबी दुमका एवं जिला पुलिस दुमका के संयुक्त सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को रानेश्वर थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गए हथियार, गोला बारुद व अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं.

इस संबंध में दुमका एसपी वाइस रमेश ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गत दो दिसम्बर को दुमका ज़िला के रानीश्वर थाना क्षेत्र के कटहललिया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिससे लगातार सूचना मिल रही थी कि नक्सलियों द्वारा हथियार और गोलाबारूद कटहलया जंगल में कहीं छुपा कर रखा गया है। जिसकों लेकर पुलिस बल और एसएसबी की टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा था जिसमे आज बड़ी सफलता मिली है.

एएसपी ने बताया कि सर्च अभियान में 383 पीस इंसास की गोली, एक हैंड ग्रेनेड, एम हैंड ग्रेनेड का फियूज़, आठ इंसास मैगज़ीन, दो मैगज़ीन पाउच व दो पुलथु, बरामद किए गए हैं. यह चुनाव से पहले बड़ी सफलता है.

You might also like

Comments are closed.