दुमका : छात्र चेतना संगठन ने आदिवासी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर आईटीडीए अधिकारी से की मुलाकात
दुमका छात्र चेतना संगठन के एक शिष्ट मण्डल ने सोमवार को आईटीडीए अधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत आदिवासी युवाओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय पर नही मिलने पर नाराजगी जताई.
बता दें कि जिले के दुमका, रामगढ़, सरैयाहाट, गोपीकांदर, मसलिय व शिकारीपाड़ा से आए हुए आदिवासी युवके-युवतियो को मिलने वाली सहायता राशि जो कि सरकार द्वारा प्रदत्त है, नहीं मिल पाई है. इसके लिए छात्र चेतना संगठन के प्रतिनिधिमंडल दुमका समाहरणालय में युवाओ के साथ जाकर वहां के अधिकारियों से वार्ता किया. कार्यालय के अधिकारियों द्वारा इसका यथा शीघ्र समाधान हेतु आश्वासन दिया गया. किसी भी स्थिति में एक सप्ताह के अंदर ऐसे आदिवासी युवाओ को जिन्हें यहां से सहयोग राशि निर्गत किया गया था और वह वापस आ गया है. वह राशि उनके खाते में पहुंच जायेगी. बैंक के माध्यम से जानकारी लेकर यह कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर दिया जायेगा.
छात्र चेतना संगठन के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय प्रमुख हिमांशु मिश्रा, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य संजू ठाकुर, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव मिश्रा, सरैयाहाट प्रखंड प्रमुख जयकांत यादव, जनजातीय प्रमुख परमेश्वर मराण्डी, विजय हांसदा, चुड़का किस्कु, सुनील हेम्ब्रम, देवासी मराण्डी, धोना हांसदा सहित सभी प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.