दुमका : शिकारीपाड़ा में अवैध खनन को लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी ने आयुक्त को लिखा पत्र, आयुक्त ने जांच के दिये आदेश
दुमका ज़िले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खादान से सरकार को करोड़ों रुपये की राजस्व की हानि हो रही है. इस मामले को उजागार की हिम्मत दिखाई है भाजपा के मीडिया प्रभारी ओम केशरी ने. जिन्होंने संथाल परगना आयुक्त को पत्र लिखकर खाद्दान्न माफिया महेंद्र पोद्दार और उनके भतीजे प्रतीक पोद्दार के विरुद्ध अवैध 11 खाद्दान्न चलाने को लेकर कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया है.
वहीं भाजपा मीडिया प्रभारी द्वारा दिये गए आवेदन को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए संथाल परगना प्रमंडल उप निर्देशक खान को जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. आतुक्त द्वारा जारी पत्रांक 264/20-11-2018 में एक पक्ष के अंदर जाँच उपलब्ध कराने की बात कही गई है.
बता दें कि भाजपा मीडिया प्रभारी ने आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि महेंद्र पोद्दार एवं उसका भतीजा प्रतीक पोद्दार दोनों जो ग्राम पोस्ट नीमका थाना मोहम्मद बाजार जिला भीमपुर के रहने वाले हैं एवं शिकारीपाड़ा अंचल और थाना अंतर्गत मौजा दलदली रामजान एवं कुल कुलीडंगाल में अवैध खनन लगभग 12 स्थानों पर करा रहे हैं. इस अवैध खनन के संदर्भ में कोई अनुज्ञप्ति भी उनके पास नहीं है और ना ही किसी प्रकार के राजस्व को वे लोग सरकार को देते हैं. नामित दोनो व्यक्ति माओवादी संगठन से जुड़े हैं और दबंग व्यक्ति हैं, इसलिए स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है. शिकारीपाड़ा अंचल थाना अंतर्गत महेंद्र पोद्दार एवं प्रतीक पौदार द्वारा की जाने वाले अवैध खनन के संदर्भ में निम्न बिंदुओं की जांच कराई जाए कि किन-किन स्थानों पर नाम व्यक्तियों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. साथ हीं अवैध खनन स्थल की नापी कराई जाए तथा अब तक के अवैध खनन के संदर्भ में हुई नापी के बाबत जुर्माना के साथ राजस्व की वसूली की जाए एवं गुंडई कर अवैध रूप से खनन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे झारखंड में इस प्रकार के असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी पर रोक लग सके.
Comments are closed.