दुमका : जाली नोटों के साथ वकील धराया
दुमका पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जाली नोटो के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पेशे से वकील है जिसके पास से कुल दो लाख 21 हज़ार के नकली नोट बरामद हुए है.
बरामद जाली नोट में 500 और 200 के नए और पुराने नोट हैं. गिरफ्तारी आउटडोर स्टेडियम से हुई. पकड़े गए वकील का नाम प्रशांत कुमार है जो 40 फीसदी कमीशन पर जाली नोट का कारोबार करता था. पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के मो शकील और मो बाबू से मिलकर कारोबार का अंजाम दे रहे थे.
इस संबंध में एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताता कि जाली नोटों में 2000 के 35 जाली नोट, 500 के 41 नोट और पुराने 500 के 262 जाली नोट बरामद हुए है. प्रशांत कुमार दुमका के शिव सुंदरी मोहल्ले के रहने वाला है जो पिछले छः सात महीनों से चोरी छुपे इस जाली नोट का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने 489 (बी )489(सी)489 (डी)और 420 के तहत जाली नोट कारोबार करने एवं ठगी करने के मामले में जेल भेज दिया.
Comments are closed.