Abhi Bharat

देवघर : बेहतर व आधुनिक शिक्षा के लिए हो रहा आदर्श विद्यालय व आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण

मोहित कुमार

झारखंड मे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निदेशानुसार देवघर जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में आदर्श विद्यालय एवं आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है.

ज्ञातव्य है कि सभी पंचायतों में एक विद्यालय एवं एक आंगनबाड़ी केंद्र को चिन्ह्ति कर आदर्श विद्यालय एवं आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया जाना है. इसके तहत जिन विद्यालयों को आदर्श विद्यालय एवं आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में परिवर्तित किया जाना है, उनके नाम क्रमशः राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सिमरा, मध्य विद्यालय, कोठिया, खोरीपानन, चांदडीह, मानिकपुर एवं कैराबांक आंगनबाड़ी केन्द्र, लगमा (सोनाटांड़) आंगनबाड़ी केन्द्र, सधरिया (लखढ़खोंडा) आंगनबाड़ी केन्द्र, पथरड्डा आंगनबाड़ी केन्द्र, सारठ आंगनबाड़ी केन्द्र आदि हैं. इन सभी आदर्श विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के कक्षा एवं चहारदीवारी के भीतर-बाहर अच्छे से रंग-रोगन किया जाना है, ताकि इसकी सुंदरता बढ़ाई जा सके। साथ हीं वहां बेंच-डेस्क की उपलब्धता के साथ-साथ सभी मूलभूत सुविधा यथा- बिजली, पंखा, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की जायेगी.

इसके अलावा जो खास बात है, वह यह है कि विद्यालय व इसके आस-पास के स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है एवं इस दिशा में देवघर, पालोजोरी एवं देवीपुर, करौं, मोहनपुर आदि प्रखण्डों के कई पंचायतों में इन माॅडल केन्द्रों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है कि सभी विद्यालयों में बागवानी एवं छात्रों के पढ़ाई के साथ खेलने की समुचित व्वयस्था की जाय एवं सभी विद्यालयों के दीवारों पर सुंदर एवं आकर्षक ढंग से दीवार लेखन एवं गेट को सुसज्जित कर उस पर विद्यालय का नाम लिखवाने का कार्य किया जाय. इसके अलावा उपायुक्त के निदेशानुसार कक्षा के अंदर व बरामदा के फर्श पर टाइल्स लगवाया जा रहा है एवं कक्षा के दीवारों पर ज्ञानवर्धक बातें व महापुरुषों के चित्र एवं बच्चों हेतु कविता आदि लिखवायी जानी है. इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर सभी पंचायत मे मॉडल विद्यालय एवं माॅडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.