पूर्वी सिंहभूम : बालाजी ईको ब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड मे माइनिंग का छापा
संतोष वर्मा (चाईबासा संवाददाता)
पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर प्रखंड के पोटका प्रखंड अंतर्गत माटकू के पिछली में ज़िला खनन निरीक्षक के निर्देश पर राहुल कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई. जिसमें 56 सौ सीएफटी चिप्स व 49 सौ सीएफटी बालू का भंडारण पाया गया.
बता दें कि माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार द्वारा की गई इस छापेमारी में मुंशी हिमांशु भगत व अमित काईबर्ट से पूछताछ की गई. जिसमें मुंशी द्वारा किसी प्रकार का कागज नहीं दिखाया गया. जिसके बाद बालाजी प्राइवेट लिमिटेड को कागज दिखलाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया.
गौरतलब है कि बालाजी ईको ब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड मे इसके पूर्व भी पोटका अंचलाधिकारी द्वारिका बैठा द्वारा निरीक्षण किया गया था. जिसमें बालाजी ईको ब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसी प्रकार का कागजात नहीं दिखाया गया था. जिसके बाद पोटका सीओ द्वारा स्पष्टीकरण का जबाब भी नहीं दिया गया.
Comments are closed.