Abhi Bharat

चाईबासा : किरीबुरू में फल फुल रहा है नकली नोट का कारोबार, पेट्रोल पंप संचालक ने थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के किरीबुरू क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार धड्डले से चलने का मामला प्रकाश में आया है. इस बात को लेकर किरीबुरू थाना क्षेत्र के सारंडा फ्यूल सेंटर किरीबुरू पेट्रोल पंप मेसर्स में इसी क्षेत्र के रहने वाला यार मोइदिन नामक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल भराने के बाद सौ सौ के पांच नकली नोट देकर चलते बने.

वहीं शुक्रवार को पुनः एक युवक गाड़ी में तेल भराने आया और तेल भराने के बाद सौ सौ के दो नोट दिये, लेकिन पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों को शक हुआ तो वे पेट्रोल पंप संचालक विशेष पाण्डेय के पास गये. जब उक्त युवक से पुछ ताछ किया गया तो यार मोहिदीन के द्वारा रूपये दिये जाने की बात कहा गया. इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक स्थानीय थाना गये और सभी नकली नोट के साथ यार मोहिदीन के नाम पर शिकायत दर्ज कराया गया.

मामले की जानकारी किरीबुरू एसडीपीओ हिरालाल रवि को जब मिली तो संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच तथा नकली नोट बाजार में चलाने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया. इस मामले को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मची हुई है. 

You might also like

Comments are closed.