Abhi Bharat

चाईबासा : पुलिस की सक्रियता से बची युवक की जान

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के काशिरा पंचायत के रेंगासाई गांव में जगन्नाथपुर पुलिस सह थाना प्रभारी मधु सुदन मोदक की सक्रियता से एक युवक की जान बच गई. जबकि चाचा ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में अपने ही भतीजे को लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया. उसको बचाने आए उसके भाई तथा भाभी को भी तीर-धनुष लेकर दौड़ा दिया. घटना सोमवार की शाम छ: बजे की है.

पुलिस ने उसी दिन शाम को आरोपी सुपाय हेस्सा को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में रेंगासाई निवासी मुर्गी हेस्सा ने जगन्नाथपुर थाना में हमलावर चाचा सुपाय हेस्सा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि 10 दिसम्बर की शाम चार बजे चंपुवा से काम करके जब वह घर लौटा तो उसकी 7 वर्षीया बेटी सरसों हेस्सा ने उसे बताया कि 55 वर्षीय सुपाय हेस्सा ने झगड़ा करते हुए उस पर पत्थर से हमला कर दिया पर पत्थर नहीं लगा. उस समय वह बैल चरा रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर उसकी बेटी तथा सुपाय के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद शाम छ: बजे उसने सुपाय हेस्सा का घर जाकर पूछा कि उसने सरसों हेस्सा पर हमला क्यों किया, सुपाय नशे में था. वह घर अंदर गया और टांगी लेकर लौटा फिर टांगी से हमला कर दिया. हमला रोकने के क्रम में उसका दाहिना हाथ जख्मी हो गया. इसके बाद सुपाय फिर घर अंदर गया और लाठी तथा तीर-धनुष लेकर आया और लाठी से हमला कर उसको घायल कर बेहोश कर दिया.

इसी बीच शोर सुनकर उसके भाई लेम्पा हेस्सा और उसकी भाभी उसे बचाने आए तो सुपाय ने उसे भी दौड़ा दिया. पीड़ित ने प्राथमिकी में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

You might also like

Comments are closed.