Abhi Bharat

चाईबासा : बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक्सरे-अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच

संतोष वर्मा

https://youtu.be/_2VGDN7p10o

चाईबासा में सरकार के दिशा निर्देश पर एक्सरे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जाएगी.

बता दें कि सदर अस्पताल में सोमवार से 9 मार्च तक 13 दिवसीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर पखवाड़ा चलाने के साथ साथ एक्सरे सह अलट्रासाउंड संचालको, एनजीओ आदी को प्रशिक्षण भी दी जायेगी. साथ ही भूण हत्याकाण्ड जैसी जघन्न अपराध को रोकने के लिए जिला सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मंजू देवी द्वारा एक्सरा सह अलट्रासाउंड संचालकों के जांच केंद्रो का औचक निरीक्षण की जायेगी.

वहीं सिविल सर्जन मंजू देवी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर आज से नौ मार्च 13 दिवसीय अभियान चलेगा. सिविल सर्जन मंजू देवी ने कहा कि इस दौरान एक टीम गठित कर वैसे एक्सरे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जाएगी जहां भ्रूण का लिंग परीक्षण किया जाता है. उसके बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.