चाईबासा : बैंक का शटर खुला छोड़कर चले गये कर्मी
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र में सोनुआ प्रखंड के झारखण्ड ग्रामीण बैंक पोड़ाहाट शाखा के कर्मचारियों की घोर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. हालांकी गांव के ग्रामीणो की इस पर नजर पड़ गई और ग्रामीणों ने सोनुवा थाना को इसकी सुचना दी तब जाकर सोनुवा थाना प्रभारी पहुंच कर बैंक में ताला लगवाने का कार्य अपने स्तर पर किया.
मालूम हो कि सोनुआ के पोड़ाहाट गाँव स्थित झारखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा में बैंककर्मियों ने मंगलवार को बैंक का शटर गेट खुला छोड़ कर चले गये. बैंक शाखा के भवन में ग्रिल गेट एवं शटर गेट है. दोनों गेट को बंद किया जाता है. लेकिन मंगलवार को बैंक के कर्मियों ने ग्रिल गेट में सिर्फ एक ताला लगाकर शटर गेट को खुला ही छोड़कर चले गये.
ग्रामीणों के मुताबिक बैंक के कर्मी करीब चार बजे से ही शाखा से चले गये है. जिसके बाद शाम क़रीब साढे सात बजे ग्रामीणों ने इसकी सूचना सोनुवा थाना को दिया है. शटर गेट खुला रहने से बैंक के अंदर के कम्प्यूटर अन्य सामान भी दिखाई दे रहे थे. सूचना मिलने के बाद सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने इसपर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस को भेजकर बैंक का शटर गेट बंद करवाने का प्रबंध किया.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बैंककर्मियों की घोर लापरवाही बताया. उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों की इस घोर लापरवाही से बैंक में चोरी की घटना हो सकती थी. बैंककर्मियों की इस घोर लापरवाही के बारे में संबंधित बैंक के वरीय पदाधिकारियों को इसपर कार्रवाई करने के सम्बन्ध में लिखा जायेगा.
Comments are closed.