चाईबासा : नाबालिग से शादी करने को लेकर भूतपूर्व सैनिक लालजी राम तियू के विरूद्व महिलाओं ने किया प्रदर्शन
संतोष वर्मा
चाईबासा के एक भूतपूर्व सैनिक लालजीराम तियू पर आदिवासी मुंडा समाज ने अपने बेटी की उम्र की एक नाबालिग लडकी को बहला-फुलसा कर शादी करने, कई दिनों तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे घर से भगा देने का गंभीर आरोप लगाया है.
इस मामले में पीडिता के परिजनों ने चाईबासा मुफ्फसिल थाना में भूतपूर्व सैनिक लालजी राम तियू के खिलाफ नाबालिग आदिवासी लडकी के अपहरण और कई दिनों तक जबरन बलात्कर करने का मामला भी दर्ज कराया है. थाना में मामला दर्ज कराने के बाद पीडिता का चाईबासा कोर्ट में 164 के तहत बयान भी कलमबद्ध करा लिया गया. भूतपूर्व सैनिक के खिलाफ थाना में मामला और कोर्ट में बयान दर्ज होने के बाद आदिवासी मुंडा समाज ने चाईबासा एसडीओ आफिस के पास जोरदार प्रदर्शन किया,जिसमें बडी संख्या में आदिवासी मुंडा समाज की महिला, युवती और पुरूष शामिल हुए. मुडा समाज अपने समाज की एक नाबालिग लडकी के साथ हुए अमानवीय अत्याचार के खिलाफ भूतपूर्व सैनिक की अविलंब गिरफ्तार कर फांसी या आजीवन कारावास की सजा की मांग कर रहे हैं.
आदिवासी समाज की केंद्रीय सदस्य राजलक्ष्मी कमल ने बताया कि लालजी राम तियू एक भूतपूर्व सैनिक है , इसके बावजूद कई तरह के काले गोरखधंधे में शामिल रहता है. उसने एक माह पूर्व मुंडा जाति की एक नाबालिग लडकी को बहला-फुसला कर शादी किया और कई जगह ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया और 26 जुलाई को एक बस में चढा कर भाग गया. राजलक्ष्मी ने मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत सजा मिलनी चाहिए. मुंडा समाज के एक युवक रोहित मुंडा का कहना है कि पुलिस अगर दो दिनों के भीतर लालजीराम तियू को गिरफ्तार नहीं करती है,तो पूरे जिले से 5 से 10 हजार की संख्या में आदिवासी मुंडा समाज के लोग चाईबासा की सडकों पर उतर जाएंगे.
Comments are closed.