चाईबासा : घर का रास्ता भूल थाने पहुंचे बच्चों को व्हाट्सएप ने मां से मिलाया
संतोष वर्मा
चाईबासा में रविवार की देर शाम शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में एक बच्चा व एक बच्ची को बिना किसी के साथ अकेले इधर-उधर भटके हुए पाया गया.
बस स्टैंड में कार्यरत वीरेंद्र यादव तथा अरविन्द कुमार की नजर उक्त बच्चे व बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने उनके घर परिजन के बारे पता करने का काफी प्रयत्न किया पर कोई सटीक जबाब नहीं मिला. तब वीरेंद्र यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय को मामले की जानकारी दी तो त्रिशानु राय ने फौरन उपरोक्त स्थल पहुँचकर संबंधित थाना को जानकारी देने के साथ ही भटके हुए बच्चा व बच्ची का तस्वीर खींचकर व्हाट्सएप पर प्रेषित किया.
इधर बच्चों की माँ हैरान-परेशान होकर उनकी खोज शहर के चौक-चौराहों पर खड़े लोगों से कर रही थी. तब किसी ने उसे मोबाइल पर बच्चों की तस्वीर दिखाया. माँ ने उनको पहचानने के साथ ही हाँ जबाब देकर भावुक हो उठी और बच्चों के बारे में जानकारी लिया कहाँ है तब स्थानीय लोगों ने बच्चों की माँ को थाना पहुँचाया जहाँ सारी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण तथा सत्यापित करवाने के उपरांत सदर थाना में सह अवर निरीक्षक राम रेखा तिवारी की उपस्थिति में बच्चों को उसके माँ के हाथों सकुशल सुपुर्द कर दिया गया.
माँ कैथरीना ने बताया कि उनके बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे उस वक्त वो घर के अंदर थी शरारत करते हुए बच्चे व बच्ची चुपचाप घर का मुख्य दरवाजा खोल घर से निकल गये थे जिससे ये सब हुआ है.उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देने हेतू धन्यवाद दिया है.
मौके पर वार्ड पार्षद हृदय शंकर बिरुआ, मनोज कुमार प्रसाद, जीवन जामुदा व अंकित साह उपस्थित थे.
Comments are closed.