चाईबासा : ग्रामीणों ने जुआ, शराब और अड्डेबाजी पर लगाया प्रतिबंध, गांव की सीमा पर साइन बोर्ड लगाकर की घोषणा
संतोष वर्मा
चाईबासा के पाताहातू गांव में ग्रामीणों ने एक अहम फैसला लिया है. जहां ग्रामीणों ने नशे का विरोध करते हुए गांव की सीमा पर साइन बोर्ड लगाकर जुआ, शराब और सट्टेबाजी आदि पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.
ज्ञात हो कि पश्चिम सिंहभूम के सदर प्रखंड के पाताहातू गाँव में सरकारी शराब दूकान खुलने का स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है. ग्रामीणों ने ना सिर्फ ग्राम सभा कर सरकारी शराब दुकान नहीं खुलने देने का फैसला पारित किया है बल्कि गाँव में शराब आदि नशापान से लेकर अड्डाबाजी पर भी प्रतिबन्ध लगाने का साइन बोर्ड लगा दिया है. यही नहीं ग्रामीणों ने पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त से मिलकर पाताहातु गाँव में खोले जा रहे सरकारी शराब दूकान को नहीं खोलने के लिए मांग पत्र भी सौंपा है.
ग्रामीणों का कहना है की सरकारी शराब की दूकान गाँव के ठीक बीचों बीच खुल रही है, जहाँ से विभिन्न स्कूली बच्चों का आवागमन रोज होता है. शराब की दुकान खुलने से बच्चों के साथ साथ गाँव के सामाजिक स्थिति पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. ग्रामीण किसी भी कीमत पर गाँव में शराब की दुकान खुलने देना नहीं चाहते. इस मामले में ग्रामीणों का सबसे बड़ा तर्क यह भी है कि पाताहातु गाँव शेड्यूल एरिया में आता है. यहाँ ग्रामसभा की भूमिका महत्वपूर्ण और बेहद जरुरी है. इसके बावजूद आदिवासी बहुल इस गाँव में बिना ग्रामसभा किये ग्रामीणों के मंजूरी के बगैर यहाँ जबरन शराब दूकान खोला जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा की उनलोगों ने स्वयं एक ग्रामसभा कर शराब दूकान नहीं खोलने देने का फैसला ले लिया है. अब वे सरकार से मांग कर रहे हैं की सरकार ग्रामसभा के फैसले का आदर करते हुए पाताहातु में सरकारी शराब दुकान खोलने के फैसले को वापस ले ले.
Comments are closed.