चाईबासा : संजय नदी के किनारे बोड़दा पुल के पास अफीम की खेती का वीडियो वायरल
संतोष वर्मा
https://youtu.be/4gam5mGuoh4
चाईबासा में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग स्थित संजय नदी के किनारे बड़े पैमाने पर अफीम की खेती किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. नदी किनारे की जा रही इस प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खेती का जिले में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में करीब दो एकड़ की जमीन पर पर अफीम की फसल दिखाई पड़ रही है.
वीडियो में दिख रही जिस जमीन पर खेती की जा रही है वह एनएच 75 पर बने बोडदा पुल से 500 मीटर दूर बतायी जा रही है. वीडियो में दिख रही अफीम की खेती पूरी तरह तैयार अवस्था में है. फसल में लाल-सफेद रंग के फूल खिले हैं. अफीम की खेती किसके द्वारा की जा रही है, यह साफ-साफ जानकारी नहीं मिल पायी है और न ही पुलिस इस संबंध में कुछ भी जानकारी दे रही है.
वहीं सूत्रों की माने तो अफीम की खेती के इस वायरल हुई वीडियो की जानकारी खुफिया विभाग ने जिले के एसपी को भी दी है. हालांकि इस वीडियो प्रमाणिकता के बारे में www.abhibharat.com कोई दावा नहीं कर रहा.
Comments are closed.