चाईबासा : राज्य सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर उपायुक्त ने गिनाई उपलब्धियां
संतोष वर्मा
चाईबासा उपायुक्त अरवाराज कमल ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के विगत 4 वर्षों में प्राप्त की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अन्तर्गत 339033 लाभुकों को आच्छादित किया गया है. जिसमें से अब तक गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले कुल 1702 रोगियों को लाभान्वित किया जा चुका है एवं मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत अब तक 132 रोगियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है.
प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना अन्तर्गत कुल 1,31,404 (एक लाख एकतीस हजार चार सौ चार लाभुकों को लाभ दिया गया है. डाकिया योजना (बिरहोर हेतु) अन्तर्गत कुल 219 लाभुकों को प्रति माह 35 किलो अनाज वितरण किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत 4 वर्षों में कुल 4,90,048 परिवारों को रोजगार मुहैया कराया गया है जिसमें कुल 42 करोड़ 71 लाख की राशि व्यय की गयी है. साथ ही 92 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 13402 आवास स्वीकृत किये गये है जिसमें 9821 आवास पूर्ण कर लिये गये है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत कुल 1,40,824 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया है एवं अभी 20,000.00 (बीस हजार) शौचालय निर्माण हेतु सूची तैयार की गयी है. पेयजल विभाग द्वारा 1186 नये नलकूपो का निर्माण कर कुल 19650 परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया गया. डी०एम०एफ०टी योजना के तहत कुल 332 योजनायें स्वीकृत की गई है, जिसकी लागत राशि कुल 1000 करोड़ रूपये है. स्वीकृत योजनाओं में से अबतक कुल 58 योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी है. डीएमएफटी मद से अब तक कुल 20824 शौचालय की स्वीकृति दी गई है जो शत-प्रतिशत पूर्ण कर ली गयी है एवं 4768 स्लिप बैक ठंबा निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 4515 स्लिप बैक ठंबा का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में कुल 56 अदद् हैंडवाॅस निर्माण कराया जा रहा है. जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय, चाईबासा द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2015 से 2018 तक कुल 04 वर्षों में कुल 131 लाभुकों हेतु कुल 951.39 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई जिसमें से अब तक 87 लाभुकों के बीच 492.45 लाख रूपये राषि का वितरण किया जा चुका है. कौशल विकास के तहत जिले में 901 युवक/युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया जिसमें से 770 युवक/युवतियों को जाॅब आॅफर दिया जा चुका है. जो विभिन्न राज्यों में कार्य कर रहे हैं.
जिला नियोजनालय, चाईबासा में वर्त्तमान में कुल 9960 युवक/युवतियाँ निबंधित है, इन चार वर्षों में 1991 युवक/युवतियों को विभिन्न कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया गया. विद्युत विभाग द्वारा अबतक कुल 1684 राजस्व ग्रामों में विद्युत उपलब्ध कराया गया है. साथ ही टोला स्तर पर कार्य चल रहा है एवं मार्च 2019 तक जिले के सभी राजस्व ग्रामों में विद्युत आपूर्ति कराने का लक्ष्य निर्धारित है. सौभाग्य योजना के तहत अबतक 37,700 लाभुकों को मुफ्त में बिजली आपूर्ति कराया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत 04 वर्ष में अबतक कुल 52 राजस्व कर्मचारी एवं 322 फाॅरेस्ट गाॅर्ड एवं कुल 300 सहायक पुलिस नियुक्त किये गये हैं. शिक्षा विभाग द्वारा विगत 4 वर्शो में 1403 प्रारंभिक शिकक्ष की नियुक्ति की गई है. 62 उच्च विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. लगभग 1000 माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. ज्ञानसेतु कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक स्तर उन्नयन हेतु सभी विद्यालयों में वर्ग एक से वर्ग नौ तक यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. ई विद्या वाहिनी कार्यक्रम के तहत विद्यालय में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ बच्चों के लर्निंग ट्रैकिंग हेतु इस एप के माध्यम ऑनलाइन मॉनिटरिंग से प्रारंभ किया गया है. इस निमित सभी सीआरपी बीआरपी एवं विद्यालय को Tab उपलब्ध कराया गया है.
ग्रामीण कार्य विभाग, चाईबासा द्वारा विगत 04 वर्षा में 59 सड़कों का निर्माण हेतु लगभग 89 करोड़ लागत राषि की स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसकी कुल लम्बाई 221.69 किमी है. जिसमें से 33 सड़क पूर्ण हो चुके है जिसकी लम्बाई 125.36 किमी है. पथ निर्माण द्वारा विगत 04 वर्षों में कुल 20 योजनाओं में 234.87 किमी सड़क बनाया गया जिसमें 27,850 लाख राशि खर्च की गई. इन चार वर्षों में कुल 15 पुल का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लम्बाई कुल 611 मीटर है, जिसमें कुल 1648.49 लाख रूपये की राशि व्यय की गई है. कृषि विभाग द्वारा जिले मे दलहन एवं तिलहन फसल का बढ़ावा देने हेतु राश्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं टीआरएफए योजना के तहत कुल 2625 हेक्टेयर में दलहन एवं 1600 हेक्टेयर में तिलहन फसल का प्रतिर्यक्षण कराया गया, जिसमें कुल 10563 किसान लाभान्वित हुये. मृदा स्वास्थ कार्ड योजना के तहत 49226 मृदा स्वास्थ कार्ड मुद्रण कर किसानों के बीच वितरण किया गया. मत्स्य विभाग द्वारा विगत चार वर्षा में सभी स्त्रोंतों से कुल 26066 मिट्रिक टन मत्स्य का उत्पादन किया गया है एवं मछुआ आवास योजना के तहत कुल 314 लाभुकों को आवास उपलब्ध कराया गया.
Comments are closed.