चाईबासा : ट्रेलर से कुचलकर अज्ञात व्यक्ति की मौत

संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा से सटे सरायकेला जिला अंतर्गत पड़ने वाले राजनगर थाना क्षेत्र के केसरगढ़िया गांव में शुक्रवार की सुबह सुबह एक ट्रेलर से एक व्यक्ति की कुचल कर मौत हो गई.
वहीं इस घटना के विरोध में स्थानिय ग्रामीणों द्वारा तीन घंटे तक सड़क जाम किया गया. बाद में घटना स्थल पर पुलिस पहुंचने के बाद घुस्सायें ग्रामीणों को शांत कराया गया तथा मुआवजा दिलाने का आश्वासन देने के बाद सड़क जाम मुक्त हुआ. इसके बाद राजनगर चाईबासा मार्ग से वाहनों का परिचालन शुरू हुई.
ज्ञात हो कि शुक्रवार को चाईबासा से होकर सरायकेला की ओर जा रही एक अज्ञात ट्रेलर ने एक अज्ञात व्यक्ति को बुरी तरह कुचल दिया. जिस कारण उस व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, उक्त वाहन काफी तेज रफ्तार में थी. फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है.
Comments are closed.