चाईबासा : सिविल एक्शन प्लान के तहत सीआरपीएफ 60 बटालियन ने की मॉडल लाइब्रेरी की स्थापना
संतोष वर्मा
चाईबासा में सिविल एक्शन प्लान के तहत सीआरपीएफ 60 बटालियन ने शनिवार को मॉडल लाइब्रेरी की स्थापना की. जिसका विधिवत उद्घाटन 60 बटालियन के कमांडेन्ट प्रेम चन्द्र गुप्ता ने फीता काट कर किया.
बता दें कि मॉडल लाइब्रेरी में कक्षा छठवीं से दसवीं तक की शैक्षणिक किताबें, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें, रोचक कहानियां की किताबें, उपन्यास, महापुरुषों की जीवनी व ज्ञानवर्धक पुस्तकें समेत कई विषयों की विभिन्न किताबें एवं लाइब्रेरी के लिए विभिन्न प्रकार के फर्नीचर इनवर्टर सोलर पैनल सीलिंग पंखा एलइडी बल्ब की फिटिंग से संबंधित सामग्री दी गई. इसमें वॉलीबॉल फुटबॉल नेट आदि उपलब्ध कराई गई.
इस अवसर 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एसएस यादव बटालियन के सहायक कमांडेंट वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे. जबकि जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक व छात्र-छात्राएं व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
मौके पर अपने संबोधन में कमांडेंट प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि सीआरपीएफ जनता की सेवक है तथा इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल एवं आम जनता के बीच फासले को कम करना है. उनसे मधुर संबंध के तहत लोगो को लाभ पहुँचाना है. उन्होंने कहा कि इलाके का विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का उद्देश्य है सीआरपीएफ का है. ग्रामीणों की मदद कर सीआरपीएफ एवं ग्रामीणों के बीच में सामंजस्य स्थापित करना है. उन्होंने सीआपीएफ द्वारा इलाके में की जा रही सेवा तथा विकास में योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी कहा कि सीआरपीएफ के दरवाजे आम नागरिक के लिए सदैव खुले हैं. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए.
Comments are closed.