चाईबासा : अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलटी, दो की मौत एक घायल
संतोष वर्मा
चाईबासा में जहां एक ओर सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आये दिन सड़क सुरक्षा समिति के साथ घंटो-घंटो बैठक की जाती है और नई योजना बनायी जाती है. वहीं जिले में सड़क हादसा रूकने का नाम नहीं ले रहा. आये दिन कहीं न कहीं ट्रक के चपेट में आ जाने से तो तेज रफ्तार में वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो जा रही है. वैसी ही एक घटना शुक्रवार की सुबह को चाईबासा-झींकपानी एनएच 75 पर देखने को मिली. जहां तेज रफ्तार के कहर में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे चाईबासा सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में बताया कि नोवामुंडी के तीन लोग एक ही कार में सवार होकर चाईबासा आ रहे थे, लेकिन चाईबासा से लगभग दस किमी पहले ही कार तेज रफ्तार में होने के कारण अनियंत्रित होकर सडक किनारे बने एक यात्री शेड से टकरा गई. जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक गंभर रूप से धायल हो गया.
वहीं ग्रामीणों की सूचना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शव और घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंची और घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया.
Comments are closed.