Abhi Bharat

चाईबासा : कहीं दो ट्रक आपस में भीड़े तो कहीं 108 नंबर वाली ममता वाहन एंबुलेंस पलटी

संतोष वर्मा

चाईबासा में गुरुवार को दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना घटी. हलांकि दोनो हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

ज्ञात हो कि चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर आने वाली मुख्य मार्ग के इस मोड़ पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती है. वैसे भी इस मार्ग को एक्सिडेंट जोन के रूप में जाना जाता है. गुरूवार को तड़के चक्रधरपुर से चाईबासा के मुख्यमार्ग के एस मोड़ और खूटपानी के बीच दो ट्रक आपस में भीड़ गये. हालांकी ट्रक चालक व खलासी भागने में सफल रहें. वहीं दुसरी ओर झारखंण्ड से सटे ओड़िशा के क्योझर से बड़बिल जा रही एक 108 नंबर ममता वाहन एंबुलेंस पलट गई. बताया गया कि इस हादसे में भी किसी की हताहता होने की खबर नहीं है.

मालुम हो कि उक्त ममता वाहन एंबुलेंस में क्योंझर से रूटीन चेकअप के बाद गर्भवती महिला को घर वापस पहुंचाने के क्रम में यह सड़क दुर्घटना हुई. घटना चंपुआ जोड़ा मुख्य सड़क के बासुदेवपुर चौक के समीप घटी. लेकिन भगवान का शुक्र रहा कि उक्त गर्भवती महिला बाल बाल बच गई जबकि एंबुलेंस पूरी तरह अनियंत्रित होकर पलटी है.

You might also like

Comments are closed.