चाईबासा : दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत दो घायल

संतोष वर्मा
चाईबासा-सरायकेला मार्ग में टोंटो गांव के पास शुक्रवार को सुबह 5 बजे दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर में एक चालक मुकेश सिंह की मौत हो गई. जबकि एक खलासी अर्जुन सिंह गंभीर रूप से घायल है. दूसरे ट्रक के चालक अरबाज खान भी गंभीर रूप से घायल है.उसका एक पैर टुट गया है. दोनों घायलों को गंभीर हालत में जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के परखचे उड गए. मृत चालक का शव तो ट्रक में फंसा है, जिसे गैस कटर से काट कर निकाला गया. दोनों ट्रक
के डीजल सडक पर बहने से गैस कटर काटने से पहले फायर ब्रिग्रेड को बुलाया गया और पानी का छिडकाव किया,ताकि गैस कटर से ट्रक में आग न लगे.
स्थानीय ग्रामीणों की कहना है कि दोनों ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टकराने के बाद जोरदार आवाज हूई. घटना के बाद चाईबासा-सरायकेला मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने का प्रयास जारी थी.
Comments are closed.