चाईबासा : ट्रेन की पार्सल बोगी से मोटरसाइकिल और अन्य सामान चुराने वाले दो चोर धरायें

संतोष वर्मा
चाईबासा में ट्रेन के पार्सल बोगी के गेट तोड़कर मोटरसाइकिल समेत कई सामानों को टपाने वाले दो चोरों को आरपीएफ ने धर दबोचा है. बीते 5-6 जुलाई की रात को इन दो चोरों ने लोटापहाड़ स्टेशन के आउटर में इतवारी टाटा पैसेंजर ट्रेन में घटना को अंजाम दिया था.
बता दें कि ट्रेन आउटर पर रुकी थी. इसी दौरान इन दोनों ने पार्सल बोगी का गेट तोड़ा और उससे एक मोटरसाइकिल समेत तीन बेग में भरे सामानों को चुराकर फरार हो गए. टाटानगर ट्रेन पहुंचने पर समान के मालिक ने केस दर्ज किया. जिसपर आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सामानों को जब्त कर लिया.
आरपीएफ सुर सीआईबी की टीम ने दोनों चोर परवीन प्रधान और रोधन मांझी को सोनुआ थाना क्षेत्र के बेगुना गांव से गिरफ्तार कर लिया. चक्रधरपुर में अपनी तरह का ट्रेन के पार्सल बोगी से इस तरह चोरी का यह पहला मामला था. लेकिन आरपीएफ ने इस चोरी की घटना को न सिर्फ जल्द पर्दाफाश किया बल्कि चुराए गए सामानों को बरामद कर चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया.
Comments are closed.