चाईबासा : लखनऊ के एनजीओ के दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले में केंद्रीय योजनाओ का सर्वोक्षण करने आये लखनऊ के एनजीओ के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते चाईबासा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि सुशील श्रीवास्तव व धर्मेंद्र दुबे नामक इन दोनों एनजीओ अधिकारियों को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों के पास से रिश्वत के 1 लाख 68 हजार नगद, मोबाइल व सरकारी फाइल भी बरामद किया गया है.
ज्ञात हो कि दोनों अधिकारी जिले में केंद्रीय योजनाओं का सर्वेक्षण व मूल्यांकन कर रहे थे. योजनाओं में गड़बड़ी बता पंचायत सेवक व पंचायत जन प्रतिनिधियों का भयादोहन कर रिश्वत ले रहे थे लेकिन डीडीसी आदित्य रंजन के बिछाए जाल में फंस गए. दोनो को सदर एसडीओ व चक्रधरपुर बीडीओ के छापामारी दल ने दबोचा. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अमर पांडेय ने जानकारी दी.
Comments are closed.