चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के पौसैता-गोइलकेरा-सोनुवा के बीच नवनिर्मित थर्ड रेल लाइन और रेल सुंरग में 120 किमी की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
संतोष वर्मा
https://youtu.be/CCwz1nksWcQ
चाईबासा के हावडा-मुंबई रेल मार्ग में चक्रधरपुर रेल मंडल के पौसैता-गोइलकेरा-सोनुवा के बीच नवनिर्मित थर्ड रेल लाइन और रेल सुंरग में शुक्रवार की देर शाम 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन की स्पीड ट्रायल किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा और अगले एक सप्ताह में इस थर्ड लाइन में ट्रेनों के परिचालन के लिए खोल दिया जाएगा. स्पीड ट्रायल के बाद फिलहाल चक्रधरपुर से राउरकेला के
बीच 120 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलेगी.
गौरतलब है कि गुरूवार और शुक्रवार को रेलवे के संरक्षा आयुक्त के ए मनोहरन ने रूडकी के वैज्ञानिकों और रेलवे के तकनीकी सेल के अधिकारियों के साथ पोसैता गोइलकेरा-सोनुवा तक 29 किमी थर्ड रेल लाइन और रेल सुंरग का निरीक्षण किया था. थर्ड लाइन और सुंरग के निरीक्षण के बाद कल देर शाम उनकी निगरानी में स्पीड ट्रायल किया गया.
संरक्षा आयुक्त का सैलुन से ही स्पीड ट्रायल किया गया. सोनुवा से संरक्षा आयुक्त का सैलुन थर्ड लाइन पर 130 किमी की रफ्तार से दौडा और नवनिर्मित रेल सुंरग में भी उसी रफ्तार से चंद सेकेंड में धड़धड़ा कर धूल उड़ाते हुए पार कर किया. इस सफल स्पीड ट्रायल के बाद रेल अधिकारियों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया.
Comments are closed.