चाईबासा : ट्रेलर और कार के बीच जोरदार टक्कर, कार ड्राइवर की मौत
संतोष वर्मा
चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जाने वाली मुख्यमार्ग के कुजू नदी के समीप सरायकेला जिला के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित चालियामा रूंगटा कॉलिन के पास शनिवार को दोपहर करीब दो बजे एक कार व ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. इस जोरदार टक्कर में एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं कार के परखच्चे उड़ गये और चालक की लाश हवा में उड़ गई.
बताया जाता है कि घटना स्थल के समीप लोधा बाबा का मंदीर भी है. चाईबासा-जमशेदपूर मुख्य मार्ग पर कुजू के नदी के पास ट्रेलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में कार सहित ट्रेलर पुल के नीचे जा गिरा. जिस कारण कार चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. स्थानिय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मारुति 800 कार चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया. तेज रफ्तार के साथ जोरदार टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और कार के साथ पुल के नीचे जा गिरा. कार चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं दोनो वाहन की भीड़त इतनी जर्बदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार चालक कार से निकलकर फेंका गया और पुल के नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रेलर चालक और खलासी को हल्की चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक और खलासी दोनों ही फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.इस घटना के बाद स्थानिय ग्रामीण काफी सहमें हुए थे क्यों इस हृदय विदारक घटना से लोगों का दिल दहल गया.
Comments are closed.