चाईबासा : 15 अगस्त को छुट्टी नहीं मिलने पर ट्रैकमैन ने की आत्महत्या, विरोध में ट्रैकमेंटेंनर यूनियन ने किया प्रदर्शन
संतोष वर्मा
चाईबासा में बुधवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के ट्रैकमेंटेनर यूनियन ने अपने एक साथी की आत्महत्या को लेकर डीआरएम कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा.
चक्रधरपुर के रेल ट्रैकमैन ने आरोप लगाते कहा कि 15 अगस्त को जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था, वहीं शोलपुर रेल मंडल के एक ट्रैकमैन ने छुट्टी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी. जबकि वह बीमार मां से मिलने के लिए घर जाना चाह रहा था, लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गई. इस संबंध में वह लगातार वहां के रेल अधिकारियों से छुट्टी के लिए अनुरोध कर रहा था. लेकिन उसे छुट्टी नहीं दी गयी.
छुट्टी नहीं मिलने के कारण उसने आत्महत्या से पहले एक वीडीओ वायरल भी किया था. ट्रैकमैनों का कहना है कि चक्रधरपुर में ऐसी घटना नहीं हो इसके लिए वे लोग पहले से ही रेलवे अधिकारियों को आगाह करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
Comments are closed.