चाईबासा : माली सुंडी हत्याकांड में टोंटो पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संतोष वर्मा
चाईबासा जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में विगत 23 जून को एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया था. इस मामले में फरार चल रहे अभियूक्तों की गिरफ्तारी के लिए जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव के निर्देशानुसार टोंटो पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रखा था. इधर एसडीपीओ प्रदीप उरांव को मिली गुप्त सुचना के आधार पर एक अपराधी को गिरफ्तार जेल भेजा गया.
इस सबंध में शनिवार को एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने प्रेस वार्ता कर बताया गया की मृतक महिला माली सुंडी कि गला दबाकर हत्या के आरोप में फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त दुबरा हेस्सा उर्फ रमेश हेस्सा को टोंटो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव को गुप्त सूचना मिली थी कि मृतक महिला माली सुंडी पति राजेश सुंडी थाना टोंटो जिला पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा की गला दबाकर हत्या कर पलाश के पेड़ में सफेद गमछा से बांधकर पेड़ में लटका देने के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त दुबरा हेस्सा उर्फ रमेश हेस्सा कुछ काम से घर आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी टोंटों के नेतृत्व में उक्त अभियुक्त के घर पर छापामारी कर अभियुक्त दुबरा हेस्सा उर्फ रमेश हेस्सा को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपना अपराध को स्वीकार किया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि इस कांड में दो अभियुक्त सोनाराम सुंडी एवं लखन हेस्सा को गिरफ्तार कर पूर्व में माननीय न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है.
Comments are closed.