चाईबासा : पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार की सराहनीय मानवीय पहल से तीन वर्ष बाद लापता नबालिग लड़की वापस लौटी घर
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के पुलीस अधीक्षक जी क्रांति कुमार के सराहनीय मानवीय पहल से मनोहरपुर थाना क्षेत्र से तीन वर्ष पहले हुई एक नाबालिग लड़की अपनी घर वापस लौटी.
मालुम हो की मनोहरपुर थाना क्षेत्र से तीन साल पहले हुई लापता लड़की के परिजन द्वारा चाईबासा पुलिस से खोजबीन करने के लिए शिकायत दर्ज कराया गया था. इस शिकायत के बाद मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए एसपी जी क्रांति के द्वारा छानबीन अपने स्तर से कराना शुरु कर दिए.
आखिरकार एसपी जी क्रांति कुमार का सराहनीय मानवीय पहल उस लापता बच्ची को खोज निकाली. लापता 16 वर्षीय नाबालिग को हरियाणा के एक आश्रम से ढूंढ निकाला और उस बच्ची को हरियाणा से चाईबासा लाया. जहां एसपी के निर्देश पर मनोहरपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके परिजनों को सौंप दी. खोये हुई बेटी को पाकर परिजन की आंखे लबलबा गई और बेटी को अपने सिने से लगा लिया.वहीं परिजन चाईबासा पुलिस कप्तान व स्थिनिय पुलिस को ध्नवाद भी दिया.
Comments are closed.