चाईबासा : डायन के नाम पर विधवा महिला की हत्या के आरोप में रिटायर्ड हवलदार समेत तीन लोग गिरफ्तार
संतोष वर्मा
चाईबासा में मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में एक विधवा महिला की हुई हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय व मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक विधवा आदिवासी महिला को डायन के नाम पर हत्या करने के आरोप रिटायर्ड पुलिस हवलदार जगन्नाथ गोप, उसकी बेटी और दो ओझा को गिरफ्तार किया गया है. जबकि हत्या में शामिल चार अन्य आरोपी अब भी फरार है.
मुफ्फसिल थाना में आयोजित प्रेस क्रांफ्रेंस में डीएसपी प्रकाश सोय ने आदिवासी विधवा महिला की हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि बिहार के गया जिला पुलिस बल से रिटायर्ड हवलदार और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमिबिया टोला इचाकुटी गांव निवासी जगन्नाथ गोप ने दो लाख की सुपारी देकर अपनी पड़ोस की विधवा की हत्या दोनों ओझा के कहने पर 13 मई 2018 को करायी थी. जगन्नाथ गोप के छोटे भाई की मौत फरवरी 2018 में हो गई थी. उसके बाद उसकी पत्नी काफी बीमार रहने लगी. पत्नी की बीमारी को लेकर हवलदार ने दो ओझा पांडु गागराई और शंकर गोप से दिखाया तो दोनों ओझा ने मुर्गा-मुर्गी की बलि देने और पूजा करने के बाद कहा कि उसे किसी डायन ने काला जादू कर दिया है. इसलिए ठीक नहीं हो रही है और काला जादू आस-पास के किसी बुढी महिला ने की है. दोनों ओझा का इशारा मृतक सुखमति गागाराई की तरफ था. दोनों ओझा ने कहा कि उसकी हत्या किए बिना तुम्हारी पत्नी ठीक नहीं होगी, अगर तुम कहो तो उसे मरवा देंगे. लेकिन दो लाख लेंगे. हवलदार की सहमति के बाद ओझा ने चार युवक द्वारा 13 मई को आदिवासी विधवा की हत्या करा दी. जो अब तक फरार हैं.
बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमिबिया टोला इचाकुटी गांव निवासी एक वृद्ध विधवा की हत्या 13 मई 2018 को हुई थी. जिसमे पुलिस अनुसंधान में जुटी थी.
Comments are closed.