Abhi Bharat

चाईबासा : दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन घायल, एक की स्थिति नाजूक

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात तीन लोग घायल हो गए. जिसमें एक युवक की हालत काफी चिंताजनक बतायी जा रही है.

बता दें कि तीनो घायलों को घटना के बाद जगन्नाथपुर अनुमंडल के सीएचसी में इलाज के लिए जगन्नाथपुर पुलिस द्वारा लाया गया था. जिसमें दो युवक को स्थानीय सीएचसी में ही प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया लेकिन एक की स्थिति नाजुक होने के कारण जगन्नाथपुर से सिधे जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया. एमजीएम अस्पताल में इलाज करने बाद घायल युवक माथे से रक्तचाप बंद नहीं होने के कारण देररात टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहां उसकी स्थिति काफी नाजूक बताया जा रहा है. सूचना के अनुसार अभी तक युवक को होश नहीं आया है.

मालूम हो की पहले करिब साढ़े सात बजे जगन्नाथपुर अनुमंडल आवास स्थित एक मोटर साईकिल पर सवार दो युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने की सुचना मिली तो दोनो घायल युवक को जगन्नाथपुर सिएचसी ईलाज के लिए लाया गया. पूछ ताछ के दौरान पता चला की घायल युवक में से एक जगन्नाथपुर पेट्रोलपंप में कार्य करता है. दोनो मंगलवार को तोड़ागहातु बाजार गया था जहां हड़िया राशी का सेवन करने के बाद नशे में था. इसी दौरान मोटरसाईकल अनयत्रित होकर पलट गई जिससे घायल हो गया.

घायल युवक में साको कूजुर व भोक्ता गोप बताया गया. वहीं दुसरी ओर जगन्नाथपुर का ही बिरबल दास का पुत्र शिव शंकर दास जगन्नाथपुर बड़ा तालाब स्थित अपने मोटर साईकिल से गिर जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया.बाद में गस्ती लगा कर लौट रही जगन्नाथपुर पुलिस बड़ा तालाब के पास खुन से लतपत पड़ा युवक को देखकर अपने पेट्रोलिंग गाड़ी पर लाद कर जगन्नाथपुर सिएचसी लाया गया ईलाज के लिए. वहां शिव शंकर दास की हालत नाजुक पाया गया जिसे सिधे एमजीएम रेफर कर दिया गया. देर रात एमजीएम से भी शिव शंकर को टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में ईलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया की शिव शिकर के माथे में गंभीर चोट लगी है और काफी खुन बह गया है साथ ही माथे के पिछे वाली हिस्से में चोट लगने कारण कुछ नस दख गये है और खुन जाम हो गई है जिसके कारण स्थिति चिंताजनक है. शिव शंकर को सीसीयू वार्ड में रखा गया है.

You might also like

Comments are closed.