Abhi Bharat

चाईबासा : पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल के मुख्यालय के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों द्वारा रेल यात्रियों को लूटने की योजना बनाने को लैकर आये थे, लिकीन अपराधियों के मनसुबों पर चक्रधरपुर पुलिस ने पानी फेर दिया और तीनों अपराधी चक्रधरपुर पुलिस के हाथों पकड़े गए.

इस सबंध में पुलिस कप्तान जी क्रांती कुमार ने बताया की सोमवार की रात में डेढ़ बजे चक्रधरपुर थाना के सअनि भरत भूषण सिंह, राजेश कुमार सशस्त्र बल के फरारियों की गिरफ्तारियों एव मंदीर की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस बल को चेक करते हुए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. स्टेशन के बगल में राधा गोविंद मंदीर को चेक करने जा रहे थे कि रेलवे का मोटरसाईकिल के पास से तीन नवयुक्त पुलिस बल को देखकर भागनें लगें. जिसमें तीनों को खदेड़ कर पकड़ा गया.जिसमें एक ने अपना नाम हासिब हुसैन उर्फसोलजर बताया. उसके पास से 9 एमएम का एक पिस्टल व दो जिंदा कारतुस तथा दुसरे नवयुवक शेफ मंशुरी के पास से 7.65 का पिस्टल एवं मोबाइल तथा चार जिंदा कारतुस व मो रकिब के पास से पॉकेट में माचिस का डब्बा में रखा हुआ तीन 7.65 का जिंदा कारतुस बरामद किया गया.

तीनों अपराधियों नें बताया कि रेलवे यात्रियों को लूट पाट के उद्देश्य से आये थे. आशिफ हुसैन पूर्व में भी रंगदारी तथा आर्मस एक्ट के मामले में चक्रधरपुर थाना से जेल जा चुका है.उपरोक्त हथियार तथा मो हैदर के द्वारा व मो आशिफ हुसैन को दिया गया था. मो हैदर भी पूर्व में आर्मस एक्ट मे चक्रधरपुर थाना द्वारा जेल भेजा गया. मो हैबर और आशिफ हुसैन नेविगत वर्ष रंगदारी के लिए जैसन के घर पर रेलवे कॉलोनी में गोली चलाया था. सभी अपराधी मजाहिदनगर चांदमारी थाना पश्चिमी सिंहभुम चाईबासा के रहने वाल हैं.

You might also like

Comments are closed.